शिवपुरी। मप्र शासन के जन अभियान परिषद् द्वारा संस्कृति विभाग, जन संपर्क विभाग, मप्र पर्यटन विभाग आचार्य शंकर एकता न्यास श्री रामचन्द्र मिशन, योग आयोग, गायत्री परिवार, एवं पतंजलि योगपीठ के सहयोग से संपूर्ण मप्र में 16 अगस्त से 26 अगस्त कुल 11 दिवस की यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
यात्रा के संबंध में जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) की जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा द्वारा बताया कि यह यात्रा प्रदेश के समस्त 52 जिलों में निकाली जाएगी। इसी क्रम में यह यात्रा शिवपुरी जिले के विकासखंड खनियाधाना के ग्राम हीरापुर से 16 अगस्त को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध संत श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज (राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त) के द्वारा किया जाएगा। शिवपुरी जिले में यह यात्रा पिछोर, करैरा, नरवर, पोहरी, शिवपुरी, कोलारस और बदरवास विकासखण्डों से होकर जाएगी। यात्रा का समापन बदरवास ब्लॉक में होगा।
यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए डॉ.रीना शर्मा द्वारा बताया कि यह यात्रा पूज्य साधु संतों के सानिध्य में सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित करेगी। पूज्य साधु संतों के प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्मक और सार्थक वातावरण का निर्माण होगा। समाज के समस्त वर्गों को भेदभाव भुलाकर एक थाल-एक ख्याल के रूप में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
यात्रा का स्वरूप इस प्रकार रहेगा
यात्रा प्रतिदिन दो खण्डों में संपन्न होगी। प्रथम खण्ड में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य न्यूनतम 05 ग्रामों/क्षेत्रों में यात्रा प्रवास करेगी तत्पश्चात संकीर्तन सत्संग एवं सहभोज के बाद यात्रा दल द्वारा अल्प विराम लिया जाएगा। द्वितीय खण्ड में 4 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य न्यूनतम 05 ग्रामों /क्षेत्रों में प्रवास करेगी पश्चात संकीर्तन सत्संग एवं सहभोज का आयोजन किया जाएगा एवं रात्रि विश्राम किया जाएगा। यात्रा के दौरान निर्धारित ग्राम/क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा संतों का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में संतों द्वारा ग्राम/क्षेत्र में पदयात्रा कर जन सामान्य से भेंट की जाएगी तथा रक्षा सूत्र बंधन, आशीर्वचन प्रदान कर तिलक लगाया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधि न्यूनतम 05 ग्रामों/क्षेत्रों में करने के उपरांत यात्रा दल संकीर्तन, सत्संग एवं सहभोज हेतु निर्धारित स्थल के लिए प्रस्थान करेगा। यात्रा दल में संत श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज मंत्रोच्चारण हेतु पुरोहित फोटोग्राफी टीम के सदस्य, स्थानीय साधु संत, आध्यात्मिक साँस्कृतिक और समाज के प्रतिष्ठित नागरिक तथा परिषद् के सभी विकास खण्ड समन्वयक होंगे। जिला प्रशासन और जन अभियान परिषद् द्वारा जिले के सभी गणमान्य नागरिकों से इस यात्रा में अधिक से अधिक जुड़ने का अनुरोध किया गया है।
समाचार क्रमांक 113/2023