पोहरी। पोहरी में 22 अगस्त को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पोहरी नगर में कॉलेज मैदान में तेंदूपत्ता संग्राको को चरण पादुकाओं एवं पानी की वोतल एवं साड़ी का वितरण करेंगे पोहरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आगमन की तैयारी भाजपा कार्यकर्त्ता कर रहे है।
वहीं कार्यक्रम स्थल पर वन विभाग के अलावा प्रशासन तैयारियो को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। वन विभाग के डीएफओ सुधांशु यादव ने कार्यक्रम के वारे में वताया एवं बोलो कार्यक्रम की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है सभी हितग्राहियो को लाभ दिया जाएगा। इस मोके पर एसडीएम शिवदयाल धाकड़, पोहरी रेंजर केपीएस धाकड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सुधांशु यादव डिविशनल फॉरेस्ट ऑफिसर”( DFO )