पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन ने बताया कि 24 अगस्त को वह भोपाल में कमलनाथ और दिग्गविजय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को कोलारस के गुढाल सरकार धाम पर एक भंडारे का आयोजन किया गया है। इस भंडारे में राधोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह शामिल होंगे।
24 अगस्त को कांग्रेस में शामिल होंगे पूर्व जिपं अध्यक्ष, भाजपा छोड़ने के 10 दिन बाद किया खुलासा, भंडारे में शामिल होंगे कांग्रेसी नेता
0
Tuesday, August 22, 2023
शिवपुरी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेंद्र जैन ने 11 अगस्त को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उस वक्त किसी भी पार्टी का दामन नहीं थामा था लेकिन एक भंडारे के आमंत्रण का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फोटो की खास बात थी कि इस फोटो में कांग्रेस के कमलनाथ, दिग्गविजय सिंह, पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजु और राधोगढ विधायक जयवर्धन सिंह के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन का फोटो लगा हुआ था।
Tags