अब कैदी चलाएंगे पेट्रोल पंप, भोपाल भेजा प्रस्‍ताव

शिवपुरी। शिवपुरी सर्किल जेल से दो अच्छी खबर आ रही हैं। पहली यहां पर खुली जेल के लिए अनुमति प्राप्त हो गई है और एस्टीमेट बनाने का काम शुरू हो गया है। दूसरी यहां पर जल्द ही पेट्रोल पंप खोले जाने की योजना है जिसे कैदियों द्वारा संचालित किया जाएगा। इससे उन्हें रोजगार की ट्रेनिंग मिलेगी और उनके जीवन में बदलवा आएगा। इससे वह जेल से बाहर निकलकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जेल को कुछ समय पहले एक पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल पंप का स्ट्रेक्चर तैयार करके देने का आफर दिया है। इस आफर के तहत वह पेट्रोल पंप तैयार करके जेल प्रबंधन को देंगे और इसके बाद जेल प्रबंधन उक्त पंप का संचालन करेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.