भोपाल, मध्यप्रदेश
में विधानसभा चुनाव के अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपनी 39 सीटों
पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची को देखते हुए टिकट ना मिलने
वाले उम्मीदवारों में पार्टी को लेकर विरोध देखा जा रहा है, और वह शक्ति प्रदर्शन कर मांग कर रहे हैं कि, जारी किए टिकट को लेकर जल्द ही बदलाव किए जाए।आपको बता
दे कि, पन्ना जिले की गुनौर सीट से
बीजेपी के पूर्व विधायक रहे एवं तीसरी वार
राजेश वर्मा ने पार्टी को टिकट दिया है गुनौर विधानसभा से अमिता बागरी के समर्थकों
ने विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया। समर्थकों ने कहा कि अमिता बागरी जी के साथ बहुत बड़ी साजिश
हुई है क्युकी कोरोना जैसी महामारी में जब हर एक नेता एवं जनप्रतिनिधि अपने घर में
बैठे थे उस समय अमिता बागरी द्वारा लोगों के घर राशन एवं रोजमर्रा की जरूरी चीजें
पहुंचाती थी एवं किसी व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो वहा भी अमिता
बागरी जी की ही मदद लेता था ओर हमेशा से लोगों के सुख दुख में साथ रहेती है गुनौर
विधानसभा को विकास की जरूरत है जिसको अभी टिकट मिली है वह पहले भी विधायक रह चुके
हैं लेकिन विधानसभा के लिए कुछ नहीं किया है इस बार हमें महिला विधायक चाहिए और
हमें बहुत ही आशा है कि गुनौर विधानसभा का चौमुखी विकास होगा,
