भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छिंदवाड़ा के पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे और छिंदवाड़ा के सौसर में हनुमान लोक का लोकार्पण करेंगे साथ ही छिंदवाड़ा शहर के मार्ग में रोड शो करेंगे।जिसको लेकर पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी विनायक वर्मा ने व्यवस्था का जायजा लिया हैं। एसपी विनायक वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की छिंदवाड़ा में सीएम साहब का कार्यक्रम छिदवाडा और सौसर में हैं। जिसको लेकर जिले सहित अन्य जगहों से पुलिस बल बुलाया गया है जो कि लगभग 4 सौ से अधिक पुलिस में लगाया गया है।
