नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में अब 25 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन



शिवपुरी। जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा (नरवर) शिवपुरी में सत्र 2024 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किए जा चुके हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि प्रशासनिक कारणों से बढ़ाकर अब 25 अगस्त निर्धारित की गई है।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर संपर्क करें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की जन्म तिथि 10 मई 2012 से 31 मई 2014 के मध्य होनी चाहिए तथा शिवपुरी जिले का मूल निवासी एवं वर्तमान में शिवपुरी जिले के शासकीय मान्यता प्राप्त शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए अंतिम तिथि के पश्चात दो दिवस के लिए ऑनलाईन सुधार विंडो खोली जाएगी जिसमें वे केवल लिंग (लड़का/लड़की), श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी), विक्लांगता और परीक्षा का माध्यम इत्यादि डाटा में संसोधन कर सकेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.