चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, मंत्रिमंडल विस्तार में की रेस में यह ले सकते हैं शपथ




भोपल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होते है। इससे पहले चुनावी साल में एक बार फिर शिवराज कैबनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जातिगत और क्षेत्रीय समेत सभा समीकरणों को साधने के लिए शिवराज सरकार चुनाव से पहले कुछ विधायक मंत्री पद मिल सकते है।

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होते है। इससे पहले चुनावी साल में एक बार फिर शिवराज कैबनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले जातिगत और क्षेत्रीय समेत सभा समीकरणों को साधने के लिए शिवराज सरकार चुनाव से पहले कुछ विधायक मंत्री पद मिल सकते है। वर्तमान में शिवराज कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री शामिल है, ऐसे में खाली पदों के हिसाब से चार मंत्री बनाए जाने हैं, चूंकी कुल पद मुख्यमंत्री समेत 35 होते है। मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे आगे रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल के बालाघाट से विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का नाम चर्चा में बना हुआ है। इसके अलावा प्रीतम लोधी, राहुल लोधी या जालम सिंह के नाम चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.