पोहरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी द्वारा स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निर्धारित कलेण्डर के मुताविक विकास स्तरीय स्वीप गतिविधियों के कार्यक्रम नोडल अधिकारी/आयोजक एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम शिवदयाल धाकड़ के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजक जनपद पंचायत सीईओ गगन वाजपेयी, सीएमओ नगर परिषद, बीईओ मोतीताल खंगार, सीडीपीओ नीरज गुर्जर, बीआरसीसी एसएल जाटव, एसएसएसईओ, एसएडीओ, आरएईओ, बीएमओ, एसआरएलएम, तहसीलदार अजय कुमार परसेंडिया, नायव तहसीलदार अशोक कुमार श्रीवास्तव, जन अभियान परिषद, हॉस्टल अधीक्षक, बैंकर्स, खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं समस्त एसडीओ निर्माण विभाग आदि अधिकारी/कर्मचारियों को निर्धारित स्वीप कलेण्डर के मुताविक गतिविधियों के आयोजन हेतु दायित्व सोंपे गए हैं। जिनके कार्य की मॉनीटरिंग की जा रही है।
सीएम राइज मॉडल उमावि पोहरी तथा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में वृक्षारोपण एवं "स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ्य लोकतंत्र" थीम पर आधारित विकास खण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक एसएल जाटव, विकास खण्ड स्रोत केंद्र सहायक समन्वयक भरत सिंह धाकड़ एवं स्वीप गतिविधि कार्यक्रम सहयोगी धाकड़ श्याम बिहारी 'सरल' द्वारा गतिविधि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सीएम राईज मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में प्राचार्य अचलसिंह कुशवाह, बीएसी भरत धाकड़, स्वीप सहयोगी सरल पोहरी, एमके शर्मा, महेश स्वर्णकार, अमरदीप श्रीवास्तव, चंद्रेश शर्मा, विशाल शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, हरकिशोर वर्मा, नवल सिंह आदि के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात निर्धारित थीम पर प्रतियोगिता रखी गई।
एकीकृत शाला शासकीय विद्यालय बैहठा में वृक्षारोपण का कार्य बीआरसीसी जाटव, बीएसी भरत धाकड़, वीरेन्द्र धाकड़ एवं आशा शर्मा आदि स्टॉफ के सहयोग से किया गया। तत्पश्चात "स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ्य लोकतंत्र" थीम पर बीआरसीसी जाटव तथा बीएसी भरत धाकड़ द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।