मतदाता ने पूछा क्या मेरा मत किसी अन्य उम्मीदवार को जा सकता है? ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पोहरी

पोहरी-स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने तहसील पोहरी पर एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवदयाल धाकड़ तथा तहसीलदार अजय परसेंडिया के कुशल नेतृत्व में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किया गया है। जिसका समय प्रातः 11:00 बजे से सॉय 5:00 बजे तक नियत किया गया है। विभिन्न कार्यों से तहसील एवं अनुभाग अंतर्गत आने बाले तमाम युवा तथा नागरिकगणों को इस केंद्र पर कुशल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रतिदिन किया जा रहा है।
        
        एमटी दिनेश कुमार गुप्ता एवं गिरीश गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस बार कंट्रोल यूनिट की क्षमता को बढ़ाया गया है। ईवीएम मशीन को किसी भी वाहरी उपकरण, मोवाइल या नेटवर्क से नहीं जोड़ा जा सकता। यह पूर्ण रूप से निश्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षित है। एक मतदाता द्वारा पूछा गया कि-  क्या मेरे डाले हुए मत को कोई अन्य व्यक्ति देख सकता है अथवा मेरे द्वारा डाला गया मत किसी अन्य उम्मीदवार को जा सकता है? एमटी गुप्ता ने बताया कि आप लोगों की इसी प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के लिए ही ईवीएम प्रदर्शन केंद्र रखे गए हैं। तथा स्वीप रथ प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मतदान केंद्रों, हाट बाजार, चौराहों आदि पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीन से मत डालने का अभ्यास कराया जा रहा है।
        
        ईवीएम मशीनों को बूथ के अंदर रखा जाता है जहाँ आपके द्वारा डाले गए मत को सिर्फ आपके द्वारा ही देखा जा सकता है। यह पूर्णतः गोपनीय होता है। बटन दवाकर डाले गए मत की पुष्टि वीवीपेट में स्पष्ट रूप से देखकर की जा सकती है। अर्थात डाले गए मत का आपके द्वारा स्वयं सत्यापन किया जाता है, यह किसी भी परिस्थति में अन्य उम्मीदवार को नहीं जा सकता। आप निर्भीक होकर अपना मतदान करें।
        
        ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पोहरी पर एमटी दिनेश कुमार गुप्ता, गिरीश गुप्ता, देवेन्द्र गौड़ तथा सहयोगी पुरुषोत्तम अंगोलिया द्वारा निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.