भारतीय किसान संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन




शिवपुरी। भारतीय किसान संघ के बैनर तले गुरूवार को सैंकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। इसमें सस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

किसानों ने इस दौरान राजस्व विभाग, कृषि विभाग, कृषि उपज मंडियों में होने वाली समस्याओं के संबंध में कलेक्टर को जानकारी दी।

किसानों के ज्ञापन में कर्ज माफी, मुख्यमंत्री ट्रान्सफार्मर अनुदान योजना शीघ्र चालू करने, किसानों के घरेलू एवं ट्यूबबैलों के बिजली बिल माफ करने, एमएसपी पर घोषित फसलों की खरीदी कृषि उपज मंडियों में सुनिश्चित करने, किसानों को लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिलाए जाने की मांग शामिल हैं।

इसके अलावा किसान संघ का कहना है कि नाम सुधार की फाइल और सीमांकन की फाईल, नामांतरण की फाइल जैसे राजस्व के प्रकरणों की शिकायत करते हैं। लेकिन दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं अधिकारी को बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.