भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बीते दो दिन पूर्व रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में अयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शमिल हुए थे इस दौरान उन्होने कार्यक्रम में मौजुद हजारों कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम किया था. तथा अपने भाषण के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने अन्य राजनैतिक दलों पर भी जमकर निशाना साधा था. इसी दौरान कैलाश विजय वर्गीय एक ऐसा बयान दे गए जो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आखिर कैलाश विजय वर्गीय ने क्यों कहा की मुझे राजेंद्र शुक्ला से जलन होती है.
बीते दो दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा में अयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे. अयोजित कार्यक्रम में स्थानिय बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित रहें इसी दौरान कैलाश विजय वर्गीय ने अपने भाषण के दौरान एक ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर कर सभी लोग भौचक्के रह गए. कैलाश विजय वर्गीय ने कहा की मुझे राजेंद्र शुक्ला से जलन होती है.
दरअसल राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजय वर्गीय ने अपने भाषण के दौरान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल के लिए तारीफों के पुल बांध रहें थे उन्होंने कहा की मुझे राजेंद्र शुक्ला से जलन होती है. वह इस लिए क्योंकि इन्दौर शहर मध्यप्रदेश का सबसे खूबसूरत शहर है. इन्दौर को हम बहुत ही मेहनत कर के आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहें है और लगातार विकास भी कर रहे. पर लगता है की जिस प्रकार से राजेंद्र शुक्ला रीवा का विकास कर रहे है और आगे बढ़ा रहे लगता है कहीं इन्दौर को पटखनी देकर मात दे देंगे.
