BREAKING NEWS - अनियंत्रित होकर पलटी बस, तीन की मौत 20 घायल





भोपाल| खबर कटनी जिले से आ रही है जहाँ  थाना स्लीमनाबाद की ग्राम पंचायत सलैया फाटक के समीप  बस ने बाइक सवार को रौंदा और बस अनियंत्रित होकर पलटी गई। जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मोके पर मौत हो गई है । जिसमें निकित  वासुदेव, कल्ला वासुदेव , वीरेंद्र वासुदेव, ये  तीनों ग्राम पंचायत सलैया के बताये जा रहे है  । बस पलटने से बस में सवार 20 लोग घायल है । जिनका  स्लीमनाबाद के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजकर स्वास्थ केंद्र पर उपचार करना चालू हो गया है ।  बस राज श्री ट्रेवल्स की थी जो स्लीमनाबाद  से पान उमरियापान की और जा रही थी । वही घटना कि जानकारी लगते ही एसडीओपी अखिलेश गौरव , व टी आई  अखिलेश दहिया मौके में मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.