भोपाल। देश की राजधानी नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अलग-अलग देशों से मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है। 9 से 10 सितंबर तक होने वाले इस शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए पूरे दिल्ली को विशेष रूप से सजाया गया है। सुरक्षा के लिए भी दिल्ली में हर एक जगह चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जी-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन 10 सितंबर को द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
