भोपाल। ग्वालियर से इंदौर के बीच ट्रेन ट्रैफिक को बढ़ाने के साथ ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहल की है। उन्होंने शहरवासियों की इस मांग को सही ठहराते हुए अब मुद्दे पर कार्रवाई कराने का आश्वासन भी दिया है। उधर ग्वालियर से इंदौर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों का भी यही कहना है कि इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी हाइ स्पीड ट्रेन की आवश्यकता है, जिससे यात्री कम समय में दिन में ही ग्वालियर से इंदौर पहुंच सकें।
इंदौर के लिए वर्तमान में नियमित रूप से इंटरसिटी एक्सप्रेस ही चलती है। पूर्व में इस इंटरसिटी का विस्तार ग्वालियर-चंबल अंचल के भिंड और उज्जैन संभाग के रतलाम जिले तक के लिए बढ़ा दिया गया। ऐसे में स्थिति यह है कि अब ट्रेन पर चंबल अंचल और उज्जैन संभाग के यात्रियों का भी भार बढ़ गया है। इसके चलते ट्रेन में वेटिंग की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा ट्रेन 11:10 घंटे में ग्वालियर से इंदौर का सफर पूरा करती है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ट्रेन को छोटे-छोटे स्टेशनों पर लंबे समय तक रोककर रखा जाता है। जरूरी कार्य से जाने वाले यात्री इसीलिए भोपाल होकर इंदौर की ओर रवाना होते हैं या फिर निजी वाहन अथवा टैक्सी से सफर करने के लिए मजबूर होते हैं। ऐसे में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर और इंदौर सांसद शंकर लालवानी के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए ट्रेन संचालन कराने का जिम्मा उठाया है।
