पोहरी -आज पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंजनी माता मंदिर वीलवरा*ग्राम खौंदा ग्राम वैरजा गांव की सभी सर्वजाती की बहनों के द्वारा अपने प्यारे भाई दिलीप मुद्गल जी को राखी बांधी एवं भाई के द्वारा अपनी सभी बहनों को उपहार के रूप में साड़ी भेंट की एवं भाई के प्रति बहनों के द्वारा भरपूर आशीर्वाद दिया और कहा भाई आप तो चुनाव लड़ो हम तुम्हारे साथ हैं साथी प्यारे भाई दिलीप मुद्गल जिला उपाध्यक्ष भाजपा जी की ओर से संपूर्ण विधानसभा में बहनों से राखी बंधाई जाएगी और सभी बहनों को उपहार के रूप में साड़ी भेंट करेंगे बहनों का अटूट विश्वास और सामर्थ्य के साथ प्यारे भाई मुदगल जी का कहना है की संपूर्ण विधानसभा मेरे द्वारा सभी बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट कर सभी बहनों से राखी बंधवाई जाएगी मेरे द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र में सात 7 भव्य विशाल भंडारे आयोजित किए गए जिसमें लाखों की संख्या मे मेरे परिवार के लोग सम्मिलित हुए और उनके द्वारा मुझे भरपुर आशीर्वाद प्राप्त हुआ इसी आशा के साथ मेरे द्वारा यह कार्यक्रम रक्षाबंधन के पावन पर्व से संपूर्ण विधानसभा में सभी बहनों से राखी बंधाने का कार्यक्रम सुचारु रूप से संचालित करूंगा
