पोहरी में हुआ भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन



शिवपुरी। पोहरी में आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय का उद्घाटल जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बाथम ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है और बिना कार्यकर्ता के पार्टी कुछ भी नहीं है। भाजपा की रीति—नीति का सभी कार्यकर्ता पालन करते हैं और इसी का परिणाम है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, राज्य मंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे, राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, प्रदेश कर समिति सदस्य केशव सिंह तोमर, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, जिला महामंत्री एवं विधानसभा संयोजक पृथ्वीराज जादौन, जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल, जिला उपाध्यक्ष रामकली चौधरी, जिला मंत्री अवतार सिंह गुर्जर, जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान, जिला मंत्री नरोत्तम रावत एवं पोहरी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी, बैराड़ मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल, सुभाष मंडल अध्यक्ष शिवकुमार धाकड़, जसपाल सिंह बेस आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.