बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षक केपी जैन को आनंदम संस्थान शिवपुरी ने किया सम्मानित




शिवपुरी आनंदम संस्थान शिवपुरी ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का बेहतर परिणाम देने पर शिक्षक केपी जैन को सम्मानित किया। सम्मानित होने के अवसर पर शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत विषय के लगातार शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आ रहे हैं। इसकी वजह यह है कि वह लगातार विद्यार्थियों से विषय पर सवाल-जवाब करते हैं और उनके पूछे गए सवालों का जवाब भी देते हैं।

समय पर पढ़ाई पूरी कराते हैं और विद्यार्थियों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करते हैं। जिससे विद्यार्थियों का पूरा सहयोग मिलता है। बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सहित जादू नही विज्ञान में जिले में प्रथम स्थान पर, व्यवसायिक शिक्षा में वर्किंग माडल में जिले में प्रथम,आर बी आई परीक्षा में राज्य स्तर पर छात्राओं के चयन पर हाई स्कूल परीक्षा का पिछले वर्ष से 20% की वृद्धि आदि अनेकों उपलब्धियां उनके खाते में है। इस वजह से आनंदम संस्थान ने उनका सम्मान किया और अन्य लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात भी कही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.