इन इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली की सप्लाई




शिवपुरी जिले में बिजली का मेंटेनेंस का दोर जारी है। आज मंगलवार में एक बार फिर बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। इससे आज बिजली में कटौती की जाएगी।

जानकारी के अनुसार आज डाक बंगला बिजली लाइन (220 के.व्ही. उपकेंद्र चंदनपुरा) में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक 33 के.व्ही. एच.टी. के उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।

इसके चलते 11 के.व्ही हाउसिंग बोर्ड फीडर, 11 के.व्ही.कत्था मिल फीडर, 11 के.व्ही.एस.ए.एफ.फीडर के बंद रहने से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्या टोपे नगर, ठकुरपुरा, द्वारकापुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी कत्था मिल, नौहरी, बछौरा, ठकुरपुरा कत्था मिल, बालाजी धाम, कटमई, एस.ए.एफ, बटालियन आसपास का क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.