शिवपुरी। आगामी 25 सितंबर डोल ग्यारस, 29 सितंबर मिलाद-उन-नबी, 15 अक्टूबर से नवरात्रि और 24 नवंबर दशहरा त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की दृष्टि से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा है कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें। डीजे पर अशोभनीय संगीत बजाने पर संबंधित पर एफआईआर की जाएगी। इसके साथ ही निर्धारित समय तक ही डीजे बजाए जाएं। विसर्जन के लिए निर्धारित स्थलों पर ही विसर्जन किया जाए।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से कहा कि सभी त्यौहार शांति एवं सौहार्द के साथ और आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाएं। इसमें समाज के सभी गणमान्य नागरिकों की भी अहम भूमिका होती है। बैठक में सभी से व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लेते हुए नगर पालिका सीएमओ को साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि विसर्जन हेतु निर्धारित स्थल पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाए। सभी समाज जुलूस, झांकियां आपसी समन्वय के साथ निकले। विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा जुलूस मार्गो का निरीक्षण किया जाए। बिजली के तार, पेड़ की डालियां रूट मार्ग पर गड्ढों की मरम्मत आदि कार्यों को समय पर किया जाए, कहीं कोई घटना ना हो। उन्होंने सीएमओ एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जुलूस मार्ग पर गड्ढे भरने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने कहा कि रैंप बनाकर विसर्जन की कार्यवाही की जाए। गहरे पानी में न उतरे, दुर्घटना से बचें। जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार रखना प्रतिबंधित है। जुलूस तथा कार्यक्रम के दिन वालंटियर के रूप में जैन समाज के दल के सदस्यों की, गणेश समिति के सदस्यों की एवं मुस्लिम समाज के सदस्यों की ड्यूटी लगाई जाए।
