पांच सूत्री मांगो को लेकर पोहरी में पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर



पोहरी। प्रदेश भर में पटवारी संघ अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर आमदा है। इसी कड़ी में पोहरी तहसील में पटवारी संघ तहसील कार्यालय के बाहर हड़ताल पर बैठे है। हड़ताल पर बैठे पटवारियों ने सरकार को साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

उन्होंने कहा कि पटवारी वेतनमान ग्रेड-पे 2800 रुपए करने के लिए घोषणा की गई थी। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं, जबकि पटवारियों से सेवाकाल में कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उनके पद स्थापना वाले भू-अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों के वेतनमान में कई बार वृद्धि की गई।

पटवारी वेतनमान ग्रेड-पे 2800 के लिए घोषणा की गई थी, तब राजस्व मंत्री ने लिखित आश्वासन भी दिया था। बावजूद आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके क्रियान्वयन का प्रदेश के पटवारी इंतजार कर रहे है। पटवारी संघ के अनुसार, विभाग के अन्य पदों पर पदोन्नति की गई।

लेकिन पटवारियों के साथ भेदभाव करके राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं की गई। ऐसे में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन की शुरुआत की गई है। संघ के अनुसार, आंदोलन के तहत पटवारी संपूर्ण शासकीय वॉट्सऐप ग्रुप से रिमूव होने के साथ ही संपूर्ण ऑनलाइन कार्य से भी विरत है। वहीं अंत में मांगे नहीं सुनने पर हड़ताल अनिश्चितकाल तक जारी रहेगी।



तहसील के बाहर पटवारियों ने किया प्रदर्शन


पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर पिछले विगत दिनों से पोहरी  तहसील के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। तहसील में सुबह 11 बजे से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और शहर से लोगों का आना शुरू हो जाता है। वह ग्रामीण तहसील अपने काम के लिए तहसील तो पहुंचे, लेकिन उनको न तो दस्तावेज मिले और बाबुओं ने पेशी व काम की आगे की तारीख देकर ग्रामीणों को वापस लौटा दिया। पटवारियों के हड़ताल पर जाने से लोग नामांतरण, सीमांकन, खसरा-खतौनी, नक्सा, रजिस्ट्री, बंटवारा,फसल गिरदावरी, पीएम-सीएम पेमेंट सहित खेती- किसानी से जुड़े अन्य काम पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.