मतदाता जागरूकता अभियान में सभी की भागीदारी हो-कलेक्टर



शिवपुरी।  स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे। इस उद्देश्य से सभी को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास है। सभी सामाजिक संगठन की भी इसमें भागीदारी हो। सभी से यह अपेक्षा करते हुए रविवार को बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है हर मतदाता वोट करे। उन्होंने इपी रेशो और जेंडर रेशो के बारे में बताया। मतदाता का नाम सूची में दो जगह ना हो उन्होंने फॉर्म 7 व 8 के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक के मतदाता घर पर ही मतदान कर सकते है। इसके लिए उन्हें फार्म 12 डी भरना होगा।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए और कहा कि अभी गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के अवसर पर भी लोगों को जोड़कर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं। तथागत फाउंडेशन की ओर से आलोक इंदौरिया ने कहा कि जो बूथ सर्वाधिक वोटिंग करेगा उसे सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहता है। महिला मतदाता भी शत प्रतिशत मतदान करें इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को जोड़कर अभियान से जोड़ा जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ व स्वीप नोडल अधिकारी उमराव मरावी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.