अपनी मागों को लेकर पटवारी संघ तेईसवे दिन भी कलमबंद हड़ताल पर



पोहरी। एसडीएम अनुभाग एवं तहसील के संयुक्त कार्यालय के अहाते में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त उनन्चास वर्ष पुराना पटवारी संघ पोहरी आज भी अपनी पाँच सूत्रीय मागों को लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ निकाय के आह्वान पर अपने बैनर तले बैठा हुआ है। विगत जानकारी के तौर पर बताना उचित होगा कि यह संघ मध्यप्रदेश पटवारी संघ प्रांतीय निकाय के आह्वान पर विगत 28 अगस्त 2023 से आज तेईसवे दिन भी अपनी मागों को लेकर तटस्थ दिखाई दे रहा है। संघ तहसील अध्यक्ष रामदीन भागौरिया द्वारा बताया गया कि हमारी पाँचसूत्रीय मागों को लेकर 22 अगस्त 2023 के दिन तहसीलदार पोहरी अजय कुमार परसेंडिया को  माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम सर्वप्रथम ज्ञापन सोंपा गया। जनजातीय चरणपादुका कार्यक्रम में माननीय द्वारा मांगों के निराकरण हेतु आश्वस्त भी दिया गया।

मागों के क्रम में पी डब्लूयडी मंत्री महोदय सुरेश राँठखेड़ा को 6 सितंबर को एक ज्ञापन सोंपा गया। माननीय द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया कि मेरे दारा आपकी सममस्याओं को केबिनेट में रखा जाएगा। तथा इनके निराकरण के लिए विशेष रूप से प्रयास किया जाएगा। पटवारी संघ के सचिव अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि  प्रादेशिक जन यात्रा के दौरान संगठन द्वारा 13 सितंबर को मध्यप्रदेश सरकार के ग्रह, विधि, जेल व संसदीय कार्य मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा, तथा संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय प्रहलाद पटैल, व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल सुरेश धाकड़ राँठखेड़ा को भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम पुनः ज्ञापन सोंपा गया है।

पटवारी संघ द्वारा रखी गई पाँचसूत्रीय मागों में वेतनमान  2800 ग्रेड पे, समयमान, पदोन्नति, भत्तों में बढ़ोत्तरी एवं आवश्यक संशाधन उपलब्ध कराना है।  हड़ताल में प्रमुख रूप से पटवारी रामदीन भागौरिया, देवेन्द्र जैन, अशोक वर्मा, दिलीप कुशवाह, पवन शर्मा, अनिल स्वर्णकार, अंबेतसिंह, मनीष गर्ग प्रशांत शर्मा रंजीत जाटव, गुंजन वांगीकर, रवि वर्मा, वंटी गोलिया, अंकित जैन, मुकेश बघेल, दिनेश शर्मा, अनुराग शर्मा, संदीप सिंह, रविन्द्र खलको, ज्योति राठौर, पूनम सैन, ममता धाकड़, रानू कुशवाह, रिजवाना खाँन, सुनीता रावत, अनिल राठौर तथा पटवारी प्रमोद सगर आनी मागों को लेकर बैठे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.