SBI पोहरी में कर्मचारी कर रहे है उपभोक्ताओ के साथ अभद्रता, लाडली बहनो को नहीं मिल रहे है पैसे, शाखा प्रबंधक भी नहीं करते उपभोक्ताओ की सुनवाई

 



योगेंद्र जैन पोहरी। बैंक जनता की सुबिधा के लिए बना है लेकिन पोहरी का भारतीय स्टेट बैंक वर्तमान में जनता के साथ अभद्रता का स्थान बन गया है, ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के साथ आए दिन अभद्रता के मामले सामने आ रहे है लेकिन जनता की इस अभद्रता की सुनवाई भी शाखा प्रबंधक नहीं करते है जबकि उलट उन्हें भाग देते है पोहरी तहसील में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पोहरी में ग्राहकों के साथ अभद्रता के मामले दिन प्रतिदिन घटने की जगह बढ़ते ही जा रहे है। 

बैंक में ग्राहक अपनी समस्या लेकर आने के बाद भी समस्या का निराकरण बैंक कर्मचारियो द्वारा न करके उलट ग्राहकों से ही अभद्रता करने लगते है ऐसा ही मामला रोज देखने को मिल रहे है। लेकिन इन बैंक कर्मचारी द्वारा अभद्रता करने का मामला गर्मा गया है। लेकिन जनता की सुनवाई के लिए कोई तैयार नहीं है अशिक्षित होने के बाद जब अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत शाखा प्रबंधक से करते है तो शाखा प्रबंधक उन्हे भाग देता है इस उपभोक्ता ललित, गिर्राज, मीना, सोनेराम, अमर बाथम, सहित अन्य ग्राहकों ने लगातार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई जबकि उपभोक्ताओं के साथ आज भी अभद्रता जारी है।


पूर्व के शाखा प्रबंधक से परेशान, अब बना नया भी मुसीबत 

पोहरी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अपने नए नियम एवं नये नये फरमानों के चलते सुर्ख़ियो में है यहाँ पर ग्राहकों के साथ  अभद्रता तो कोई नई बात नहीं है आपको छोटी रकम भी इस भारतीय स्टेट बैंक पोहरी से नहीं मिलेगी आपको ऑनलाइन शाखा पर जाना पड़ेगा जबकि बहुत से ग्राहकों के अनूठा भी नहीं लगते है लेकिन उन लोगो से भी शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारी अभद्रता करते है इस लिए पोहरी की जनता बोल रही है पूर्व के शाखा प्रबंधक से जनता परेशान थी जबकि नया अब मुसीबत बन गया है 


इनका क्या कहना है

बैंक में जब कोई जानकारी लेने जाते है तो जानकारी नहीं देते है उलट अभद्रता से बात करते है शाखा प्रबंधक से बोला तो देखते है

ललित शर्मा ग्राहक

मेरा अंगूठा नहीं लगा रहा था जब में पैसे निकलने बैंक गईं मुझे भाग दिया और बोले जहाँ शिकायत करना कर लो

मीना ग्राहक

एटीएम कार्ड का 10 वार आवेदन दिया है लेकिन एटीएम नहीं बना

प्रीति

अपने मुझे बताया है देखता हु

प्रवीण कुमार श्रीवास्तव 

शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा पोहरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.