पोहरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हे और दावेदार टिकिट के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे है बात करें पोहरी विधानसभा की तो यहाँ सुरेश धाकड़ पोहरी विधायक व राज्यमंत्री है वहीँ पोहरी से भाजपा एवं कांगेस से कई उम्मीदवार है ऐसे में पोहरी विधानसभा से ब्रजमोहन धाकड़ पूर्व सरपंच पिपरघार ने भी अपनी निर्दलीय दावेदारी ठोक दी है, ब्रजमोहन धाकड़ की बात करें तो कई सालो से यह अपनी तैयारी में जुटे हुए थे, पूर्व सरपंच राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के करीवी माने जाते है और पूर्व सरपंच की निर्दलीय दावेदारी ठोकना अब पोहरी विधानसभा चुनाव में अब रोचक मुकाबला देखने मिल सकता है जबकि 40 वर्षो से पिपरघार गाँव में सरपंची कर रहे है।

