विकास रथ ने पिछोर एवं पोहरी के गामीणों को दी योजनाओं की जानकारी




शिवपुरी म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में बुधवार को विकास रथ व्‍दारा पिछोर एवं पोहरी विकासखण्ड क्षेत्र के गांव बदरवास, सलैया, दबियागोविंद, पहाड़मुहर, देवगढ़, ठगोसा, गोंदरी, ककरई एवं देवपुर का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इन गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई। साथ ही जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.