शिवपुरी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी बैठक आयोजित हुई है। ग्वालियर-चंबल संभाग की 12 सीटों पर टिकट लगभग तय माने जा रहे हैं। विधायकों के सिंगल नाम सामने आ रहे हैं। राजनैतिक सूत्रों के अनुसार शिवपुरी जिले की करैरा और पिछोर सीट से वर्तमान विधायकों को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है।
दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस ने सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। लेकिन राजनीतिक सूत्रों की मानें तो करैरा सीट से मौजूदा विधायक प्रागीलाल जाटव और पिछोर से छह बार से विधायक केपी सिंह का टिकट लगभग तय माना जा रहा है।
लेकिन शिवपुरी, कोलारस व पोहरी सीट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। टिकट की उम्मीद में दूसरी पार्टियों छोड़कर कांग्रेस में आने वाले नेताओं की स्थिति अभी साफ नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि दूसरे दल छोड़कर आए नेता टिकट की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। खासकर शिवपुरी सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी में ही घमासान की स्थिति है। मूल कांग्रेसी दूसरे दल से आए नेताओं के टिकट से पहले ही विरोध कर रहे हैं।
