जिंदे लगा रहे पोहरी तहसील के चक्कर, मुर्दों के हो रहे काम


मध्यप्रदेश में अजब एवं गजब कारनामें 

शिवपुरी। मध्यप्रदेश को इस लिए अजब एवं गजब नहीं बोला जाता मध्यप्रदेश में ऐसे कारनामें होते रहते है यहाँ पर जिन्दे लोगो के अलावा मुर्दों भी काम करते हुए मिल जायेंगे बात करें तो शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के ग्राम पंचायत भौराने में मजदुर मजदूरी करते हुए मिले थे अब एक और नया कारनामा पोहरी तहसील में देखने को मिला, जहाँ पर जिन्दा व्यक्ति को तहसील में काम नहीं होते जबकि मुर्दों अपना नामांतरण पोहरी तहसील में करवा रहे है इस लिए एमपी अजब एवं गजब है। 

इन दिनों जिले में नामांतरण का मुद्दा गर्माया हुआ है। नामांतरण की फाइल लिए लोग यहां से वहां भटक रहे हैं, बता दें की पोहरी तहसील में जिंदे लोग महीनो से चक्कर लगा रहे है और मृत हुए लोग अपना काम करवा रहे है चोकिये नही यह बात में कितनी सच्चाई है हम आपको विस्तार से बताते है, पोहरी तहसीलदार अजय परसेडिया ने पोहरी के पटवारी हल्का कृष्णगंज के सर्वे क्रमांक 244/ 2 , 243/2 रकवा 0.10 , 0.261 हे.  पर प्रकरण क्रमांक 495 /अ -6/2023-24 आदेश दिनांक 16.06.2023 में क्रेता राजेश कुमार धाकड़ निवासी ग्वालीपुरा के नाम नामान्तरण का आदेश कर दिया है जिसकी 15 साल पहले म्रत्यु हो चुकी है। 

जानकारी के अनुसार पोहरी निवासी मांगीलाल जैन पुत्र स्व चिन्टूलाल जैन निवासी कृष्णगंज पोहरी ने 18 अप्रेल 1991 को राजेश कुमार, अशोक कुमार, मनोजकुमार पुत्रगण श्यामलाल निवासी ग्वालीपुरा को पटवारी हल्का कृष्णगंज के सर्वे क्रमांक 244/2, रकवा 0.10 हेक्टेयर, 243/2 रकवा 0.261 हेक्टेयर की रजिस्ट्री कराई थी। बता दें कि जमीन के बंटवारे के चलते मामला न्यायालय में चला गया और वर्ष 2005 में न्यायालय ने बंटवारा होने तक के लिए रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया। लंबे समय से मामला न्यायालय में चल रहा है। इसके बाबजूद 16 जून 2023 को पोहरी तहसीलदार ने उक्त रजिस्ट्री का नामांतरण क्रेताओं के नाम से कर दिया। जब इस पूरे मामले में शिवपुरी कलेक्टर से कई बार कॉल पर संपर्क साधा गया लेकिन कॉल नही उठाया गया।

मृतक क्रेता और मृतक विक्रेता ने दिया सपथपत्र 

पोहरी तहसील में क्रेता राजेश धाकड़ द्वारा आवेदन करना बताया गया है जबकि राजेश धाकड़ को मरे हुए ही करीब 15 साल हो गए है इसके अलावा विक्रेता मांगीलाल जैन व मुलिया देवी जैन द्वारा क्रेता के पक्ष में नामांतरण पर अनापत्ति संबंधी सपथपत्र देना दर्शाया गया है, जबकि दोनों की मृत्यु करीब 25 साल पहले हो चली है। 

राज्यमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक की शिकायत 

फर्जी नामान्तरण के मामले में महेंद्र जैन व अरुण जैन ने मामले की शिकायत कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री शिवराज , मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन, प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन, प्रभारी मंत्री शिवपुरी, सुरेश धाकड़ राठखेड़ा राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, प्रहलाद भारती राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, राजस्व आयुक्त ग्वालियर संभाग को दर्ज कराई है। 


इनका कहना है 

पोहरी में तहसीलदार द्वारा यदि कोई गलत नामांतरण किया गया है तो इसकी हम जांच कराएँगे 

दीपक सिंह, संभाग आयुक्त (राजस्व) ग्वालियर



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.