पोहरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी ने पिछोर विधायक एवं पूर्व मंत्री केपी सिंह के समर्थन में थाने में ज्ञापन सोंपा है, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आफाक अंसारी ने बताया की हमारे जिले के सर्वमान्य नेता पिछोर विधायक पिछले 30 वर्षों से पिछोर विधानसभा की सेवा की ओर अग्रसर रहे है, चाहे महिलाओं की बात हो कभी भी विधायक केपी सिंह ने ऐसी कोई गलत बात नही की जिससे उनके ऊपर उंगली उठाई जाए, ब्लाक अध्यक्ष बोले भाजपा बौखलाई हुई है क्युकी वो पिछोर से हमेशा हारती आई है और इसी द्वेष भाव से भाजपा ने विधायक केपी सिंह की वीडियो को तोड़–मरोड़ कर वायरल किया और अपने राजनीतिक प्रभाव से झूठा प्रकरण दर्ज करवाया। इसी को लेकर पोहरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पोहरी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि यदि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करके प्रकरण वापस नही लिया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर आफाक अंसारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, अंकित राजे कार्यकारी अध्यक्ष, गजराज सिंह यादव लालाजी, अरविंद धाकड़ चकराना पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, सुनील धाकड़ भानगढ़ उपाध्यक्ष, समद खान मंडलम अध्यक्ष, सतपाल धाकड़ मंडलम अध्यक्ष, खालिद खान, नरोत्तम धाकड़, साहब सिंह धाकड़, अमित धाकड़, द्वारिका धाकड़, साहब सिंह पूर्व सरपंच अगर्रा, मुरारीलाल धाकड़ पूर्व सरपंच रांठखेड़ा, मनीष चकराना एनएसयुआई ,सोनेराम धाकड़, राजेंद्र धाकड़, शिवनंदन पार्षद, बलवीर गुर्जर, शिवचरण बघेल, कारण सिंह बघेल, दीवान सिंह बघेल युवा कांग्रेस, पुरषोत्तम धाकड़, कमर सिंह धाकड़,कप्तान तोमर, अभिषेक धाकड़ रिजोदा आइटीसेल, बुद्धा सेठ, राजेंद्र वर्मा , बनवारी पाल सहित कांग्रेसी मोजूद रहे।
