पोहरी नगर में प्रद्युम्न ने किया जनसंपर्क, उमड़ा जनसैलाब


पोहरी। पोहरी विधानसभा मे प्रत्यासी ने जन सम्पर्क शुरू कर दिया है। टिकिट तय हो जाने के बाद से ही पोहरी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्न वर्मा और उनकी टीम सक्रिय भूमिका में नजर आए, लगातार सोशल मीडिया पर प्रद्युम्न के समर्थन में पोस्ट देखी जा रही थी लेकिन बुधवार को बसपा प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा ने पोहरी और बैराड़ में कार्यालय उद्घाटन करने के बाद नगर के मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया। प्रद्युम्न वर्मा के साथ उमड़े जनसैलाब को देखकर लगा कि इस बार पोहरी विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी और उसके उम्मीदवार अपना खाता खोलने वाले हैं।


 हर वर्ग, जाति के लोगों की भीड़ से बाजार की सड़कें खचकच भर गई थी, यातायात व्यवस्था बाधित हो गई थी लेकिन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के साथ सड़कों पर उतरे समर्थकों को देखकर हर कोई अचरज से दांतों तले उंगली दबाते नजर आया। प्रद्युम्न वर्मा को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखकर भाजपा और कांग्रेस खेमे में चिंता बढ़ गई है। राजनीतिक जानकारों के आंकलन पर गौर किया जाए तो मौजूदा स्थिति में बहुजन समाज पार्टी पोहरी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए है और साथ ही लोगों का मानना है कि मुकाबला बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच होगा। भारतीय जनता पार्टी को एंटी इनकंबेशी का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अब देखना होगा कि बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में सड़क पर उतरा जन समर्थन वोट में कितना तब्दील होगा तभी तय होगा कि जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.