पोहरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है पोहरी में भाजपा से सुरेश धाकड़ उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने कैलाश कुशवाह को मैदान में उतारा है। पोहरी विधानसभा से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रहे प्रद्युम्न वर्मा बछोरा ने कांग्रेस से बगावत कर दी है। रविवार देर शाम बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है जिसमे बसपा से पोहरी से प्रधुम्न वर्मा का टिकट फाइनल कर दिया है।
लंबे समय से उनके समर्थकों ने फेसबुक पर पोस्ट डालना भी शुरू कर दिया था कि ‘हाथी नहीं गणेश है ब्रह्मा विष्णु महेश है’ प्रद्युम्न के फेसबुक पेज पर पहले कांग्रेस का निशान पंजा एवं कमलनाथ का फोटो दिखाई देता था, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है। लाल रंग के बैकग्राउंड के साथ जनसेवक लिखकर कवर फोटो एडिट कर दिया गया है।
पोहरी विधानसभा से कैलाश कुशवाह और प्रद्युम्न वर्मा कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कैलाश कुशवाह टिकट की रेस में जीत गए। कर कांग्रेस ने कैलाश कुशवाह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। पोहरी में विकास की बात कम जातिवाद की राजनीति अधिक है। पोहरी में बसपा के वोट प्रतिशत की बात करे तो 2013 में बसपा को 22.39 प्रतिशत मत मिले थे और पिछले 2018 के चुनाव में मतों में हिस्सेदारी 32 प्रतिशत तक पहुंच गई। वही 2020 के उपचुनाव में भी हाथी का वोट प्रतिशत 28 था। हाथी पर सवारी कर रहे कैलाश कुशवाह दूसरे नंबर पर थे।