पोहरी की जनता विकास चाहती है इसलिए भाजपा को चुनेगी : राँठखेड़ा


भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही जनकल्याण की योजनाओं को लागू किया है


पोहरी । मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी तेज हो रहा है । लगातार सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क कर रहे हैं और मतदाताओं को अपनी पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे हैं । वहीं पोहरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं वह एक दिन में करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामों में पहुंचकर आमजन से रूबरू होकर भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को समझा रहे हैं और आगामी 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । वहीं आज लगभग एक दर्जन ग्रामों में पहुंचकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान का करने की अपील की । उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पोहरी की जनता क्षेत्र का विकास चाहती है इसीलिए भारतीय जनता पार्टी को ही अपना आशीर्वाद देगी । केंद्र में मोदी सरकार ने और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने समाज के हर वर्ग का कल्याण किया है,  लाडली बहन योजना जैसी योजना चलाकर महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है तो वहीं किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाकर उन्हें संबल प्रदान किया है।  उन्होंने आगे यह भी कहा की पोहरी में मैंने सड़कों का जाल बिछाया है ,  इसीलिए मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है और पूरे संभाग में पोहरी विधानसभा एक प्रचंड बहुमत के साथ सीट को जीतेगी ।

कल इन ग्रामों में करेंगे जनसंपर्क 

जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ विभिन्न ग्रामों में पहुंचेंगे,  जानकारी के अनुसार वे ग्राम गलथुनी, गढ़ला, चाँदपुर, तिघरा, खरवाया, भरतपुर, पारा, जिगनी, गढ़ा, पटेलपूरा सहित आधा दर्जन गाँव मे जनसम्पर्क करेंगे ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.