पोहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के समर्थन में की आमसभा
पोहरी -मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो गए है। इसके चलते बीजेपी पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश की विधानसभा सीटों पर जनसभाएं कर रहे हैं। इसमें लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह भी शामिल है। इसके चलते ही शिवराज सिंह चौहान ने पोहरी विधानसभा में पहुंचकर आमसभा की। इसके साथ ही जनता से बीजेपी के लिए वोट मांगे।
इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद भी काम नहीं किया बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाए गए विकास कार्यों और योजनाओं को बंद करने का काम किया तभी तो सुरेश धाकड़ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे इसलिए आज तो आपसे सिर्फ इतना कहने आया हूं की आगे भी योजनाएं चलें इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर सुरेश धाकड़ को विजय बनाना है और प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनानी है । उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सुरेश धाकड़ ने जितने विकास कार्य कराए हैं उतने किसी ने नहीं ।
दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राँठखेड़ा के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम शिवराज ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने आमसभा के दौरान कहा कि जो सरकार में रहते हुए कुछ नहीं कर सके अब वह मध्यप्रदेश में बदलाव की बात कह रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ को जिताएं। बीजेपी सरकार विकास के वादे पर आगे बढ़ती है भाजपा ने जो कहा है वह किया है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के नए रास्ते खोले हैं।
मामा है तो लाडली बहना योजना है
पोहरी में आमसभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भूल से भी प्रदेश में कांग्रेस आ गई तो लाडली बहना योजना बंद कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि मामा है तो लाडली बहना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता के आने के रास्ते पर ताला लगा दो। सीएम शिवराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की जब 15 महीने की सरकार प्रदेश में आई तो उन्होंने संबल योजना बंद कर दी। प्रदेश को बदहाल कर दिया। तीर्थ यात्रा योजना बंद कर दी, बच्चों को दिए जाने वाले लैपटॉप की राशि भी बंद कर दी। पोहरी में जनसभा के दौरान भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन्होंने प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया हो उनको अब वोट मांगने का अधिकार नहीं है।
विकास के लिए भाजपा को वोट दो
जनसभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मेरी प्यारी बहनो एवं भाइयो आपको अपने क्षेत्र मे विकास करवाना है तो भारतीय जनता पार्टी को वोट दो, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को वोट दो, भाजपा के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को वोट दो