पोहरी। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान की तारीख 17 नवंबर नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे पोहरी विधानसभा में राजनीतिक समीकरण लगातार बदलते जा रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के समर्थन में विशाल आम सभा को संबोधित किया। आम सभा में क्षेत्र वासियों का सैलाब उमड़ा और हजारों की संख्या में सीएम को सुनने पहुंचे। जिस प्रकार से क्षेत्र वासियों का भाजपा प्रत्याशियों को आज समर्थन मिला इसके बाद राजनीति के जानकार बता रहे हैं कि क्षेत्र में अब राजनीति का समीकरण बदल गया है और भाजपा मुख्य मुकाबले में आ गई है। कुछ दिनों से भाजपा के ग्राफ में गिरावट देखी जा रही थी लेकिन शिवराज की सभा के बाद इस कोहरे से कुंहासा छठ गया है और भाजपा मुख्य मुकाबले में शामिल है।
भाजपा का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा से होना तय है जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा अभी भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। कैलाश की बात करें तो पिछले दो चुनाव में कैलाश दूसरे नंबर पर रहे थे तो उस समय बात कुछ और थी क्योंकि उनका चुनाव चिन्ह उस समय हाथी था और अब उन्होंने हाथी को टाटा बाय-बाय कहकर कांग्रेस का दमन थामा है ऐसी स्थिति में हाथी का जो पारंपरिक वोट बैंक है उसका धुर्वीकरण करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं और उस वोट बैंक को बसपा प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा भली-भांति अपने तरफ करने में लगभग कामयाब दिखाई दे रहे हैं।
ऐसी स्थिति में मजबूत भाजपा प्रत्याशी का मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के बीच में माना जा रहा है। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि आखिर में जीत किसकी होगी इस इसका खुलासा तो 3 दिसंबर को ही हो पाएगा। आज हुई आम सभा को लेकर जिस प्रकार से जनता ने उत्साह और जोश दिखाया है उसे देखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित भाजपा प्रत्याशी संतुष्ट और खुश नजर आए और उनके चेहरे पर मुस्कान भी साफ देखी गई।