पोहरी : प्रदेश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज जीआरएमसी ग्वालियर के बायोकेमिस्ट्री विभाग में डॉ. गजेंद्र सिंह धाकड़ का चयन सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है। इससे पूर्व डॉ. धाकड़ कोटा ( राजस्थान ) के शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शक ( डिमॉन्स्ट्रेटर ) के पद पर कार्यरत थे । जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएससी और गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से एमएससी के बाद गजेंद्र सिंह ने बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी की शिक्षा प्राप्त की । मुरैना जिले की जौरा तहसील के छोटे से गांव खोरा में किसान के घर जन्मे गजेंद्र सिंह ने संघर्षों से लड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें कि गजेंद्र सिंह का परिवार हमेशा ही शिक्षा के प्रति जागरूक रहा है और इसलिए ही इनके चाचा जी डॉ. आर. के. एस. धाकड़ जीआरएमसी ग्वालियर,जयारोग्य अस्पताल समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं , डॉ. आर के एस धाकड़ की यात्रा भी संघर्ष से शिखर तक यात्रा भी बड़ी रोचक और प्रेरणास्त्रोत रही है । डॉ. गजेंद्र सिंह के सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित होने पर परिवारजनों , मित्रों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
