पोहरी। विगत माह अनुविभागीय अधिकारी के पद पर उपस्थित हुए नवागत अधिकारी मोतीलाल अहिरवार का जन्मदिवस 1 अप्रेल, माह के प्रथम दिवस पर राजस्व एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा केक काटकर बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
एसडीएम अहिरवार को विभिन्न कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट किए गए। तथा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुंदर फूलों की मालाएँ पहनाई गईं। तथा महिला कर्मचारियों द्वारा सादर सहित अर्पित की गईं। अहिरवार ने सबके साथ अपने हाथों से केक काटकर ख़ुशियों के पल अनुभव किए। तथा अपने विचारों की अभिव्यक्ति प्रदान करते हुए कहाकि यह मेरा इकतालीस वाँ जन्मदिवस है। मुझे ख़ुशी है कि मेरा पिछले अन्य वषों की तरह अनुभव के क्षेत्र में एक वर्ष और बढ़ गया।मेरे इकतालीसवे जन्मदिवस को सुखद एवं यादगार बनाए जाने पर, मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूँ।
जन्मदिवस आयोजन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य रूप से पटवारी संघ के अध्यक्ष रामदीन भगौरिया, संरक्षक देवेन्द्र जैन, सचिव अशोक वर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ओझा, अन्य पटवारीगण पवन शर्मा, अनिल स्वर्णकार, मुकेश बघेल, बंटी गोलिए, जितेन्द्र इंदौरिया, रंजीत सिंह, संजीव अग्रवाल, अनिल राठौर, दाताराम वर्मा, जगन्नाथ आदिवासी, दिलीप कुशवाह तथा रवीन्द्र खलको आदि उपस्थित रहे।
सम्मान एवं ख़ुशियों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय कार्यालय से एसडीएम प्रवाचक गोविंद धानुक, सर्वेश पुरोहित, नरेन्द्र मौर्य, अंकुर, हृदेश, एवं निर्वाचन शाखा से धाकड़ श्याम बिहारी सरल, राकेश रघुवंशी पीआई, नीरज सिकरवार, पुरुषोत्तम अंगोलिया, गौतम धाकड़, श्रीबल्लभ जाटव, संतोष कुशवाह, आयुष, रामस्वरूप आदिवासी आदि कर्मचारियों द्वारा भी माल्यार्पण किया गया।