योगेंद्र जैन पोहरी -चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये की कटौती की गई. इस मामूली कटौती का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ा जो गरीब हैं और अपनी बाइक या फिर स्कूटर से रोजाना काम पर निकलते हैं, इनमें से कई लोग फील्ड वर्क भी करते हैं. ऐसे में उनके लिए ये दो रुपये की कटौती काफी राहत देने वाली है. ऐसे में अगर हम आपको ये बताएं कि पोहरी अरिहंत सहित अन्य पेट्रोल पंप पर आपको दो रुपये सस्ता नहीं बल्कि सात रुपये महंगा पेट्रोल मिलता है तो क्या आप यकीन करेंगे? इस ठगी का शिकार पोहरी क्षेत्र की गरीब जनता रोज हो रही है जबकि प्रशासन आंखेबंद कर पेट्रोल पम्प संचालको की सेवा मे लगा हुआ है,
पेट्रोल डालने में फर्जीवाड़ा, जनता के साथ कैसे होता है धोखा -दरअसल पेट्रोल पंप पर दो तरह का तेल मिलता है, जिसमें से एक नॉर्मल पेट्रोल होता है और एक पावर पेट्रोल होता है. पोहरी में नॉर्मल पेट्रोल अगर आप डलवाते हैं तो करीब 108 रुपये का एक लीटर आता है, वहीं पावर वाला पेट्रोल 115 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. इसी में कई लोगों के साथ रोजाना बड़ी ठगी हो रही है और सबसे खास बात ये है कि इस ठगी का उन्हें अंदाजा तक नहीं होता है.जबकि पोहरी क्षेत्र के आस पास क्षेत्र के अशिक्षित लोग इस और ध्यान नहीं देते है
नोजल का रंग भी होता है अलग अलग-पावर और नॉर्मल पेट्रोल का फर्क उसकी नोजल से पता लगता है, यानी नॉर्मल पेट्रोल का नोजल हरे रंग का होता है और पावर वाले पेट्रोल का नोजल लाल रंग का होता है. हालांकि कई पेट्रोल पंप पर इस नोजल को एक ही रंग का कर दिया गया है. यानी पावर वाले पेट्रोल को भी हरे रंग के नोजल से डाला जाता है. ऐसे में जब लोग पेट्रोल भरवाने आते हैं तो उनसे बिना पूछे सीधे पावर वाला नोजल टंकी में डाल दिया जाता है, लोगों को पता भी नहीं चल पाता है कि उनकी टंकी में 115 रुपये लीटर पाला पेट्रोल डाला जा रहा है.
गरीबों की जेब पर डाका, प्रशासन मौन-इस फर्जीवाड़े का सबसे ज्यादा शिकार गरीब लोग हो रहे हैं, जिन्हें पढ़ना नहीं आता है या फिर जो लोग ध्यान नहीं देते हैं. पेट्रोल पंप पर सिर्फ जीरो दिखाया जाता है और पावर पेट्रोल डालकर लोगों को ठग लिया जाता है. जो गरीब ये सोचकर एक या दो लीटर पेट्रोल डलवाते हैं कि इससे वो कई किलोमीटर तक गाड़ी चलाएंगे, उन्हें जरा सा भी अंदाजा नहीं होता है कि उन्होंने दो रुपये सस्ता पेट्रोल नहीं बल्कि सात रुपये महंगा पेट्रोल डलवा लिया है.जबकि पोहरी मे शिकायत के बाद भी प्रशासन का ध्यान इसओर नहीं है ओर जनता ठगी का शिकार हो रही है
क्या कहना है
पवार वाला पेट्रोल डाल रहे है ज्यादा बोलते है तो बोलते है यही पेट्रोल है चाहिए तो ले लो अन्यथा कही ओर डलवा लेना
कुलदीप योगी ग्रामीण
115 रुपय मे मिलता है पेट्रोल जबकि साधा 108 है 7 रुपय ज्यादा मंहगा है पेट्रोल कोई सुनता ही नहीं है
वनवारी ग्रामीण
जब भी पेट्रोल पम्प जाते है पावर पेट्रोल मिलता है बहुत मंहगा है
सोनेराम धाकड़ ग्रामीण
मामले मेरी संज्ञान मे आया है यदि ऐसा है तो दिखावाता हु
मोतीलाल अहिरवार एसडीएम पोहरी