मंत्री श्री कुशवाह ने ग्वालियर कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर से दूरभाष पर की चर्चा,जल भराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुँचाने के दिए निर्देश


योगेंद्र जैन ग्वालियर -सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम कमिश्नर श्री अमन वैष्णव से दूरभाष पर चर्चा कर जिले में हुई भारी बारिश के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति पर चर्चा की। मंत्री श्री कुशवाह ने ग्वालियर शहर में जल भराव से प्रभावित लोगों तक तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड नंबर 37 तिघरा रोड, माधवनगर में पुल की बाउंड्री गिरने के बाद जलभराव से प्रभावित आमजनों को लक्ष्मीगंज मण्डी में सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश दिए है। बारिश के कारण अप्रिय घटना घटित न हो, इसके के लिये प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।

प्रभार के जिलों में वर्षा की स्थिति की ली जानकारी

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने अपने प्रभार के जिले शाजापुर ओर निवाड़ी के कलेक्टर्स से बातचीत कर जिले में वर्षा की स्थिति और उससे हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि  निचली बस्तियों में रहने वालों को शीघ्र सुरक्षित स्थान पर पहुँचाये तथा राशन, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने वर्षा की स्थिति की लगातार नजर रखने के भी निर्देश दिए।  


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.