पोहरी के छोटे से कस्बे परिच्छा निवासी है महत्व जैन
योगेंद्र जैन पोहरी - पोहरी तहसील के परिच्छा गांव निवासी सतीश जैन जी के पुत्र एवं पूर्व जनपद सदस्य अवतंश जैन के भतीजे महत्व जैन ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) की जूनियर रिसर्च फैलोशिप (NET JRF) के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 40वीं रैंक हासिल हुई है। अभी हाल मे घोषित हुए इस परीक्षा परिणाम मे पुरे भारत वर्ष मे महत्व जैन ने 40 वी रेंक हासिल कर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है पोहरी तहसील के एक छोटे कस्बे के महत्व जैन की इस उपलब्धि पर परिवार सहित जैन समाज मे ख़ुशी की लहर है
महत्व जैन शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है अपनी स्नातक एवं स्नाकोत्तर की पढ़ाई भौतिकी विषय में दिल्ली विश्वविद्यालय एवं जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से पूर्ण की है एवं कई भारत सरकार की स्कॉलरशिप भी जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस सफलता के बाद महत्व जैन, देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से PHD करना चाहते हैं और अपने अध्यापन कार्य को आगे बढ़ाकर शिक्षा जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते है।
महत्व जैन की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालो मे नीलमचंद जैन, राजकुमार जैन विनोद कुमार जैन एलआईसी, शिखर चंद जैन, अशोक कुमार जैन, महेंद्र कुमार जैन, देवेंद्र जैन पत्रकार,मनोज जैन, राजेश जैन एल आईसी, योगेंद्र जैन पत्रकार, हितेश जैन पत्रकार, अंकित जैन, विक्रम जैन सहित जैन समाज के लोगो ने बधाई दी है