भोपाल -मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक एवं पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, शासन के अधिकारी एवं देश-विदेश के उद्योग व्यापार जगत की हस्तियां मौजूद रही। कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 के शुभारंभ अवसर पर कहां की प्रदेश के विकास को नई गति देने के इस पुनीत आयोजन में सहभागिता की।
मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि रोजगार एवं उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलने की एक उम्मीद जागी है।