सिवनी- सिवनी जिले के छपारा के भीमगढ़ संजय सरोवर बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा गया था... जिसके बाद धनोरा के भुरकुंडी गांव के चार लोग जिनमें तीन महिलाएं एक पुरुष टापू में स्थित अपने खेत में काम करने गए थे.. कल शाम को जब वापस घर लौट रहे थे.. वह टापू में भीमगढ़ संजय सरोवर बांध से छोड़े गए पानी से टापू में फंस गए.... इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.... धनोरा पुलिस ने बांध के गेट बंद कर... और आज सुबह 5:00 रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकल कर घर भेजा गया
