पोहरी -बैराड थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरोदा के पास एक प्राइवेट विधालय प्रथा विधापीठ स्कूल की वैन असंतुलित होकर पलट गई, हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल के साथ शिक्षिका भी घायल बताई जा रही है हो हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और और सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।जनता की मदद से बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड ले जाया गया वहा से कुछ बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है
