शिवपुरी- शिवपुरी पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशील और जनहितैषी छवि को मजबूत किया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन और सख़्त निगरानी में सायबर सेल ने जिले के आमजन को बड़ी राहत दी है। सायबर सेल ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 150 खोए हुए मोबाइल फ़ोन बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 28 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में इन मोबाइल फ़ोन को वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। लोगों ने अपने गुमशुदा मोबाइल वापस पाकर राहत की सांस ली और पुलिस के सतत प्रयासों की खुलकर सराहना की।
इस बड़ी सफलता का श्रेय सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह जाट को जाता है, जिन्होंने पूरी टीम का नेतृत्व करते हुए लगातार अथक मेहनत की। धर्मेन्द्र सिंह जाट ने अपनी सूझबूझ और तकनीकी दक्षता से न केवल गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए बल्कि उन्हें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जैसे विभिन्न राज्यों से बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सायबर टीम की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी इसी तरह हर गुमशुदा मोबाइल को खोजने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
वर्ष 2025 में सायबर सेल शिवपुरी अब तक 250 से अधिक मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटा चुकी है। इस उपलब्धि से जिले में पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हुआ है। पूरी कार्यवाही में सउनि अजय पाल, प्रआर. विकास सिंह चौहान, आरक्षक आलोक व्यास, आरक्षक दामोदर परिहार, आरक्षक मानवेन्द्र गुर्जर और आरक्षक जलज रावत की भूमिका भी सराहनीय रही।