पेंशन हितग्राहियों की ई-केवायसी 31 अगस्त तक कराना अनिवार्य


शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पेंशन योजनाओं के सभी हितग्राहियों की आधार ई-केवायसी 31 अगस्त 2025 तक हर हाल में पूर्ण कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य अभियान मोड में किया जाए और शेष बचे हितग्राहियों की सूची मैदानी अमले को उपलब्ध कराकर डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से समय-सीमा में ई-केवायसी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार यदि निर्धारित तिथि तक ई-केवायसी नहीं कराई जाती है, तो संबंधित हितग्राहियों की पेंशन रोक दी जाएगी, जो ई-केवायसी पूर्ण होने के बाद ही पुनः प्रारंभ हो सकेगी

कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगर पालिका एवं नगरीय निकाय अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर सभी हितग्राहियों की ई-केवायसी 31 अगस्त तक पूर्ण करने तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिले में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत कुल 1,08,455 पेंशन हितग्राही हैं, जिनमें से 7,126 का ई-केवायसी कार्य अभी शेष है। जून 2023 से निरंतर अभियान चलाने के बावजूद अब तक 93.43 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हो पाया है, जिसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी और मैदानी अमला सक्रिय रूप से कार्य करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.