गांव में नही है मुक्तिधाम, अंतिमयात्रा को नदी में 4 फीट पानी से निकाल की अंत्येष्टि


पोहरी। पोहरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले खरई जालिम ग्राम से मामला सामने आया है जहां गांव में मुक्तिधाम नहीं होने की वजह से नदी किनारे खुले में अंत्येष्टि करना पड़ रही है। यही नहीं, शव यात्रा को नदी में 4 फीट पानी से होकर निकालनी पड़ रही है। मामला पोहरी विधानसभा की जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत  खरई जालिम गांव का मामला है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम खरई जालिम निवासी विवेक (15) पुत्र रामकुमार प्रजापति की बीमारी के चलते मंगलवार की शाम मौत हो गई। परिजन शव लेकर बुधवार को खरई जालिम पहुंचे लेकिन गांव में कोई भी मुक्तिधाम नहीं है।

बता दें कि ग्राम फुलीपुरा और खरई जालिम के बीच पार्वती नदी किनारे ग्रामीण अंत्येष्टि करते आ रहे हैं। मृतक विवेक प्रजापति की अंत्येष्टि के लिए ग्रामीणों को शव यात्रा लेकर 4 फीट गहरी नदी से होकर दूसरी तरफ जाना पड़ा, तब जाकर अंत्येष्टि हुई। 

ग्रामीणों ने बताया कि आसपास निजी जमीन होने के चलते नदी किनारे घाट पर अंत्येष्टि करते आ रहे हैं। जिस दिन नदी में जल स्तर अधिक रहता है तो अंत्येष्टि के लिए शव को रखकर इंतजार करना पड़ता है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.