शिवपुरी। शिवपुरी जिले में गौरवशाली भारतवर्ष की स्वाधीनता के 79 वें स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड पर होगा। यह समारोह जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन प्रात: 8.58 बजे होगा। प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान उपरांत संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे। इसके बाद हर्ष फायर एवं मार्च पास्ट होगा। प्रात: 9.25 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का लाईव प्रसारण होगा। प्रात: 9.55 बजे मुख्य अतिथि द्वारा जिले की उपलब्धियों की झलक का वाचन होगा। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
समाचार क्रमांक 97/2025 ---00---