ग्वालियर। स्वाधीनता की 79वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री मनोज खत्री ने संभागवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने समस्त नागरिकों के सुख, समृद्धि एवं उत्तरोत्तर विकास की कामना की।
अपने संदेश में कमिश्नर खत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए गौरव और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह वह दिन है जब हम देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को कृतज्ञता के साथ नमन करते हैं।
उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि इस ऐतिहासिक दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि अपने महान राष्ट्र की स्वतंत्रता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही, राष्ट्र निर्माण की दिशा में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सामूहिक प्रयासों से योगदान देने का प्रण करें।