शिवपुरी-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव उपस्थित रहीं।
जेल में परिरूद्ध बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर आरती सम्पन्न की। बंदियों द्वारा कृष्ण-सुदामा प्रसंग पर आधारित नाट्य मंचन भी किया गया, जिसकी अतिथियों द्वारा सराहना की गई। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने जेल को भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली की उपमा देते हुए बंदियों को जीवन में सुधार एवं सकारात्मकता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जेल उपअधीक्षक रामशिरोमणि पाण्डेय, जेल स्टाफ सहित महिला एवं पुरुष बंदीगण उपस्थित रहे। अंत में जेल उपअधीक्षक द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।