शिवपुरी- शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में भी जन्माष्टमी महोत्सव श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का उद्देश्य बालकों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ना तथा नैतिक मूल्यों का संवर्धन करना रहा। बाल श्रीकृष्ण एवं राधा वेशभूषा प्रतियोगिता तथा भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।