श्योपुर,-नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के अवसर पर जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ एवं शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये़। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। इसके बाद संयुक्त परेड ने तीन बार हर्ष फायर किये। साथ ही राष्ट्रगान की ध्वनि प्रदर्शित की एवं राष्ट्रपति जी के जय के नारे लगाए। मुख्य अतिथि मंत्री श्री शुक्ला द्वारा परेड की सलामी के उपरांत सभी परेड कंमाडरो से परिचय प्राप्त किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश के नागरिकों के नाम लाइव संदेश दिया गया। समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का बडी एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया, जिसके लिए स्टेडियम पर बिग स्क्रीन लगाई गई थी।
माननीय मुख्यमंत्री जी के लाइव संदेश वाचन उपरांत जिला स्तरीय मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला द्वारा श्योपुर जिले के विकास पर आधारित बधाई संदेश का वाचन किया गया तथा नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के साथ परेड कमांण्डर सुबेदार श्री अनिल बाथम, टूआईसी सब इंस्पेक्टर श्री जय रघुवंशी, एसएएफ के दल नायक श्री राजपाल सिंह, जिला पुलिस बल के दल नायक एएसआई श्री जितेन्द्र शर्मा, महिला जिला पुलिस बल की दल नायब उप निरीक्षक श्रीमती अनुराधा सिंह, नगर सेना के एसआई श्री राहुल शर्मा, वन विभाग के दल नायक श्री निशांत शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय एनसीसी बालक दल नायक श्री अजय आदिवासी, अशासकीय सेंट पायस स्कूल एवं जिला पुलिस का संयुक्त बैंड दल नायिका कु वंशिका गोयल एवं आशी जादौन, जवाहर नवोदय विद्यालय एनसीसी बालिका दल नायिका कु. पूर्वी शर्मा, पीएमश्री शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी दल नायक श्री सत्यवीर बैरवा, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय स्काउट दल नायक श्री वेदांत शर्मा, अशासकीय सेंट पायस स्कूल की दल नायिका कु. दीया राजपूत, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय दल नायक श्री त्रिवेंद सिंह सिकरवार, शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर स्काउट दल नायक श्री पवन प्रजापति, पीएमश्री शासकीय कन्या उमावि श्योपुर स्काउट दल नायिका कु. सोनू बघेल एवं शासकीय श्री हजारेश्वर उमावि श्योपुर रेडक्रॉस दल नायक श्री लोकेश बंजारा से परिचय प्राप्त किया।
वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान अशासकीय मॉडर्न कान्वेट स्कूल श्योपुर, शासकीय सांदीपनि उमावि श्योपुर, अशासकीय अल्फा उमावि श्योपुर, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर एवं अशासकीय सेंट पायस स्कूल श्योपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोकतंत्र सेनानी श्री रामप्रसाद पारेता सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री उदयभान सिंह चौहान, स्व. श्री रामजी दास मित्तल, स्व. श्री केदारनाथ वैश्य, स्व. श्री रामदयाल गुप्ता, स्व. श्री प्रकाशभानू सिंह चौहान, स्व. श्री चिरोंजीलाल गोयल (नाना), स्व. श्री वली मोहम्मद कुरैशी, स्व. श्री रामगोपाल नागौरी, स्व. श्री रहमतुल्ला, स्व. श्री बद्रीप्रसाद सोनी एवं स्व. श्री भोलानाथ भार्गव के परिजनो क्रमशः श्री आलोक चौहान, डॉ आशीष मित्तल, डॉ सीएम सिंहल, श्री सोनेराम गुप्ता, श्री आशीष चौहान, श्री विनोद गोयल, श्री हबीब मोहम्मद कुरैशी, श्री मनीष नागौरी, श्री खलील हाफिज, श्री दौलतराम सोनी, श्री जगमोहन भार्गव तथा लोकतंत्र सेनानी स्व. श्री रामस्वरूप वर्मा की धर्मपत्नि श्रीमती कृष्णा वर्मा को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने परेड के सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय स्थान के लिए जिला पुलिस बल महिला एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए एसएएफ एवं नगर सेना बल होमगार्ड को शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय एनसीसी बालक दल को प्रथम स्थान के लिए, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय एनसीसी बालिका दल को द्वितीय स्थान के लिए तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर के स्काउट दल को तृतीय स्थान के लिए शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर रहे पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर, द्वितीय स्थान पर रहें शासकीय उत्कृष्ट उमावि श्योपुर एवं तृतीय स्थान पर रहे अशासकीय सेंट पायस स्कूल श्योपुर को भी शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा समारोह के अंत में अतिवृष्टि एवं नदियों के जलस्तर बढने से उत्पन्न हुई जलभराव की स्थिति की दौरान तहसीलदार कराहल सुश्री रोशनी शेख एवं तहसीलदार बडौदा-श्योपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस सहित विभिन्न विभागो के अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक रहें उपस्थित
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा श्री सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्योपुर श्री बाबू जण्डेल, विधायक विजयपुर श्री मुकेश मल्होत्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शंशाक भूषण, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्यगण श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता एवं श्री अशोक गर्ग, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीना आशीष मीणा, श्री गिरधारी बैरवा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री पीसी आर्य, श्री सुजीत गर्ग सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
स्वतंत्रत दिवस समारोह में अधिकारी रहे उपस्थित
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश मा. श्री लीलाधर सोलंकी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री परवेज आलम, डीएफओं कूनो श्री थिरूकुराल आर,, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, एडिशनल एसपी श्री प्रवीण भूरिया, एसडीएम श्री गगन मीणा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री बीएस श्रीवास्तव, एसडीओपी श्री राजीव गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री सुशील दुबे एवं श्री प्रीति भटनागर द्वारा किया गया।
एक पेड मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौधरोपण
मुख्य समारोह के समापन उपरांत प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला द्वारा स्टेडियम परिसर में एक पेड मॉ के नाम अभियान अंतर्गत अपनी माता श्रीमती रामश्री शुक्ला के नाम से पौधरोपण किया गया। वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान अमलतास, करंज, शीशम, आंवला, अशोक के पौधे लगाये गये।